भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए लंदन रवाना हो गयी है. चोटिल खिलाड़ियों की स्थान पर गये सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शाह अभी नॉटिंघम में ही है. BCCI के बॉस सौरव गांगुली के भी लॉर्ड्स टेस्ट देखने जाने की खबरे मिल रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक सभी खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भारतीय दल सुबह 11 बजे लंदन के लिए रवाना हुआ. दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 अगस्त से शुरू होगा. शाह और सूर्यकुमार 3 अगस्त से 13 अगस्त तक अभी कोविड नियम पूरा करना होगा.
ब्रिटेन की सरकार ने भारत को ‘लाल’ सूची से हटाकर ‘ऐंबर’ सूची में नाम डाल दिया है. भारत से आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है. सौरव गांगुली दूसरा टेस्ट देखने के लिए मंगलवार को लंदन के रवाना होने वाले हैं. ‘ऐंबर’ सूची का मतलब यह हुआ कि कोरोना टीके लगवा चुके भारतीय यात्रियों को अब ब्रिटेन में 10 दिन तक होटल अलग नही रहना होगा
बीसीसीआई के सूत्र ने जानकारी दी कि, ”भारतीय पदाधिकारी के लिए 10 दिनों तक होटल में अलग रहना काफी मुश्किल था” उन्होंने कहा कि, ”अब यात्रा प्रोटोकॉल में ढील की वजह से हमारे पदाधिकारी अब चाहे जा सकते हैं.”
Source link