क्रिकेट: डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया टीम का ऐलान हो चुका है. BCCI ने मंगलवार शाम इसकी जानकारी दी. 18 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रहे फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. लंबे समय बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी पर केन विलियम्सन और विराट कोहली की नजरें टिकी हैं.
टीम में किसे मिली जगह
15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव शामिल हैं.
इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग मिल सकती हैं. उनके बाद विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, और हनुमा विहारी मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे. ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है, क्योंकि वे अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. गेंदबाजी में तो जडेजा और रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं. इशांत शर्मा, बुमराह, मोहम्मद शमी की तिकड़ी तेज गेंदबाजी करेगी. टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी, तो जडेजा को बाहर होना पड़ सकता है और मोहम्मद सिराज को मौका मिल भी सकता है.
फाइनल के लिए तैयार टीम इंडिया
इंडियन टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. कई दिनों से लगातार प्रैक्टिस कर रही है टीम इंडिया. खिलाड़ियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर वहां की कंडीशन को समझा जा सके. फाइनल मुकाबले में मौसम की अहम भूमिका रहेगी.
Source link