उत्तराखंड देहरादुन: बाल आयोग ने Covid की तीसरी लहर पर केंद्र व प्रदेश सरकार से हर अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड वार्ड अलग से बनाने का सुझाव दिया है।
आयोग ने कहा है कि सरकारी स्कूलों व पंचायत घर को कोविड प्राथमिक उपचार केंद्र बनाया जाए। इससे प्रभावितों को अपने घर के पास स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी के बताया कि रुद्रप्रयाग में हाल ही में Covid से 40 बच्चे संक्रमित हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित कर सकती है। बच्चों के बचाव के लिए अभी से योजना तैयार कर देनी चाहिए।
आयोग की ओर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा गया है और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने का सुझाव दिया गया है।
स्कूलों में 23 लाख से ज्यादा बच्चे
उत्तराखंड के सरकारी और निजी स्कूलों में 23 लाख से ज्यादा बच्चे हैं। हैरानी की बात है कि तीसरी लहर की चेतावनी के बाद भी बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए प्रदेश सरकार की कोई कार्ययोजना तैयार नहीं है।
Source link