ओलंपिक में रजत पदक जितने वाली सैखोम मीराबाई चानू को मणिपुर पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. ये घोषणा मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने की है.
मणिपुर सरकार ने मीराबाई को एक करोड़ रुपे के इनाम का भी ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि ओलंपियन सुशीला देवी को कांस्टेबल से पदोन्नत कर सब-इंस्पेक्टर बनाया जाएगा.
ओलंपिक के सभी प्रतिभागियों को 25 लाख रुपे दिए जाएंगे. मणिपुर सरकार एक विश्व स्तरीय भारोत्तोलन अकादमी राज्य में जल्दी ही स्थापित करेगी.
गोल्ड की आस फिर जगी
जानकारी के आनुसार, 49 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू को सिल्वर के बदले गोल्ड मेडल दिया जा सकता है. गोल्ड मेडल विजेता चीनी खिलाडी हो जजिहू का डोप टेस्ट दोबारा किया जाना है. और यदि चीनी खिलाडी का इस डोप टेस्ट में फेल हो जाने से, भारत की चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदला जा सकता है.
देश लौटीं पदक विजेता
मीराबाई चानू कल यानि सोमवार को जापान के टोक्यो से स्वदेश वापस लौटी. दिल्ली एअरपोर्ट पर मीराबाई चानू का जोरदार स्वागत् किया गया. देशवासियों ने उनके ऊपर फूलो की बारिश की. वहीं ओलंपिक आयोजकों ने चीन की गोल्ड मेडल विजेता जजिहू को रोकने का निर्देश दिया हैं. अभी इस उनके डोप टेस्ट की कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. सूत्रों की जानकारी के अनुसार चीनी खिलाडी का डोप टेस्ट आज-कल में हो सकता है.
Source link