New delhi: गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर पीएम नरेंद्र दामोदर मोदी ने सभी देशवासियों को ढेरो शुभकामनाएं दी हैं. आज आषाढ़ पूर्णिमा-धम्मचक्र दिवस कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन दिया है. पीएम मोदी बोले, “धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस व आषाढ़ पूर्णिमा की ढेरो शुभकामनाएं आप सभी को, आज गुरु-पूर्णिमा का भी महान दिन हैं और इसी दिन भगवान बुद्ध ने सारनाथ से अपना सबसे पहला ज्ञान दुनिया को दिया था.”
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, “आज कोरोना के रूप में वैसा ही हमारे सामने नया और बड़ा संकट आया है. महात्मा बुद्ध के बताये रास्तो पर चलकर हम बड़ी से बड़ी कठनाई का सामना कैसे कर सकते हैं, ये देश ने करके दिखाया है. भगवान बुद्ध के विचारो से प्रभावित होकर ही आज संसार के सभी देश एक दूसरे का हाथ थामें, एक दूसरे की ताकत बने हुए हैं.”
नरेन्द्र मोदी बोले: “भगवान बुद्ध ने हमे पूरे जीवन और ज्ञान का सूत्र जो सारनाथ की पवित्र जगह पर हमें बता दिया था. उन्होंने दुःख के कारण, दुःख के बारे में बताया, और उन्होंने दुःखों से जीतेने का रास्ता भी बताया.”
बताते चले कि, गुरु पूर्णिमा के दिन गोवर्धन पर्वत की लाखों श्रद्धालु परिक्रमा भी करते हैं. बंगाली साधु मुंडन करके परिक्रमा करते हैं. पूरे देश में यह पर्व बड़े उल्लास और बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. वैसे इस दिन व्यास ऋषि जिसने चारों वेदों के प्रथम व्याख्याता की थी, की पूजा की जाती है.
Source link