दिल्ली: Covid-19 की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या देश में दूसरी लहर खत्म हो चुकी है. Covid-19 की संक्रमण दर बहुत कम हो रही है और बीते 15 दिन से ये 5% के नीचे गई है. लेकिन अब भी एक्सपर्ट दूसरी लहर के खत्म होने की बात खुलकर नही कहना चाहते हैं.
Covid-19 संक्रमण दर में आई गिरावट
देश में पिछले दिन Covid-19 के 53,256 नये केस आए है. संक्रमण दर भी घटकर 3.83% हो गई है. ऐसा लगता है कि Covid-19 संकट का मौजूदा दौर खत्म हो गया है. फिर भी कई वैज्ञानिकों का मानना है कि अब भी कुल केस बहुत ज्यादा हैं, कुछ जिलों में Covid-19 संक्रमण दर 5% से अधिक है.
शिव नाडर विश्वविद्यालय, दिल्ली-एनसीआर के स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेज के नागा सुरेश वीरप्पू ने कहा कि, ‘मौजूदा 5% से कम संक्रमण दर के साथ, भारत में Covid-19 की दूसरी लहर जितनी तेजी से आगे बढ़ी थी, उसी तरह अब बहुत कमजोर हो चुकी है लेकिन डेल्टा वैरिएंट के वजूद में आने से ये शायद खत्म नहीं हुई है.’
नए वैरिएंट से बढ़ी चिंता
Covid-19 वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट, डेल्टा वैरिएंट यानि B1.617.2 में कुछ बदलाव से बना है. डेल्टा वैरिएंट की पहचान सबसे पहले भारत में हुई थी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिश है कि किसी क्षेत्र खोलने से पहले उनमे 14 दिन तक संक्रमण दर 5% से कम होनी चाहिए. पॉलिसी एक्सपर्ट चंद्रकांत लहारिया ने कहा कि कोरोना केसों में कमी आ रही है लेकिन कुल मामले बहुत ज्यादा हैं. राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण दर काफी घट गई है लेकिन कई जिलो में ये ज्यादा हैं.
वैक्सीनेशन में आए तेजी
वीरप्पू ने ये भी कहा कि बिना लक्षण वाले वाले लोग जांच के लिए आगे नहीं आ रहे है. उन्होंने कहा कि, ‘हमें नई लहर की आशंका के मद्देनजर वैक्सीनेशन ज्यादा तेज करनेकी जरूरत है.’
Source link