नई दिल्ली: रेलवे (Indian Railway) ने पलायन की पूर्व स्थिति को ध्यान रखते हुए लोगों के मन में फैले डर को दूर करने के लिए नई स्पेशल ट्रेनें शुरु की गई है जो देश में अलग अलग स्थान पर जायगी.
रेलवे की तैयारी
देश में प्रवासी कामगारों व मजदूरों का पलायन जारी है. ऐसे में रेलवे ने लगातार स्पेशल ट्रेनों की संख्या को ओर बढ़ा दिया है. रेलवे ने देश में हर रूट का बराबर ध्यान रखा जा रहा है.
पूर्वी रेलवे ने ट्वीट से दी जानकारी
पूर्वी रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि पुणे व मुंबई से रेलवे ने 2 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. पुणे से 29 अप्रैल को ट्रेन संख्या 01445 व मुंबई लोकमान्य टर्मि. से ट्रेन संख्या 01203 30-04-2021 को भागलपुर जाएगी.
28 अप्रैल की रात 11:05 मिनट पर भी मुंबई से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन खुलेगी. यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वलसाद, गोधरा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, बस्ती, मोतिहारी, गोंडा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय और सुल्तानगंज रुकते हुए भागलपुर पहुंचेगी.
दिल्ली से इस समय होगी रवानगी
दिल्ली से सीतामढ़ी, कटिहार व दरभंगा के लिए भी ट्रेनें चलाई गई हैं. दिल्ली से सीतामढ़ी वाली ट्रेन पिलखुआ, हापुड़ा, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर , छपरा, दिघवारा, हाजीपुर, और मुजफ्फरपुर रुकते हुए सीतामढ़ी बिहार पहुंचेगी.
Source link