दिल्ली: मिजोरम-असम में चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के किये प्रयास तेज हो गये हैं. आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इस मुलाकात में असम के BJP सांसद भी मौजूद होंगे. इस पहले असम सीएम गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
इससे पहले असम सीएम ने कहा था, ‘हिंसा में हमने बेस कीमती जानें खोई हैं, फिर भी हमें प्रगति और शांति के रास्ते पर बढ़ना होगा. हम संवैधानिक तरीके से सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
विवादित सीमा पर अब सामानों की आवाजाही फिर से शुरू
असम और मिजोरम के बीच खूनी संघर्ष के 13 दिन बाद देश के सभी हिस्सों के ट्रक विवादित सीमा में प्रवेश कर पाए. बता दें कि दोनों राज्यों के मंत्रियों ने पिछले हफ्ते मतभेद दूर कर सीमा पर विवाद खत्म करने पर सहमति जताई थी.
26 जुलाई हुई थी हिंसक झड़प
गौरतलब है कि असम-मिजोरम की पुलिस के बीच 26 जुलाई को झड़प में असम पुलिस के 6 पुलिसकर्मी और 1 नागरिक की मौत हो गई थी. दोनों राज्य असम के हैलाकांडी, कछार, और करीमगंज जिलों और मिजोरम के मामित, कोलासिब, और आइजोल जिलों की सीमा आपस में मिलती हैं.
Source link