न्यू दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कारण 12वीं के छात्रों के मुल्यांकन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. कोरोना की दूसरी लहर के कारण बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. SC में आज इस बात पर सुनवाई होगी कि CBSE और ICSE समेत राज्य बोर्ड के 12वीं के छात्रों को मार्क किस आधार पर देगे. मार्किंग को लेकर बोर्ड की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इनका ब्योरा रखा दिया है.
केंद्र सरकार के फॉर्मूले के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तय किया जायेगा. सरकार ने कहा है कि 10वीं के 3 मुख्य विषयों के आधार पर 30% अंक दिए जाएंगे.
पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि CBSE और ICSE ने छात्रों को नंबर देने के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तय करने को लेकर SC से समय की मांग की थी.
“@ANI
CBSE submitted before Supreme Court its evaluation criteria for awarding grades/marks for Class XII exams.
For class X & XI, marks in best of 3 from 5 papers in term exams will be considered. For Class XII, marks obtained in unit, term & practical’s will be taken into account.”
Source link