न्यू दिल्ली: देश के बैंको में 1 जुलाई से कुछ बदलाव होने वाले हैं. IFSC कोड में बदलाव से लेकर कुछ सेवाओं में शुल्क का बढ़ना शामिल है. क्योकि सिंडिकेट बैंक अब केनरा बैंक में मिल चुका है. इसलिए 1 जुलाई से सिंडिकेट बैंक वाले ग्राहकों को केनरा बैंक का IFSC कोड इस्तेमाल करना होगा. ग्राहकों को आईएफएससी कोड की जरूरत आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस में लेनदेन के लिए पड़ती है. और सिंडिकेट बैंक के ग्राहक पुरानी चेक बुक भी अब यूज़ नहीं कर पाएंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री ने साल 2019 में 10 सरकारी बैंकों को 4 बड़े बैंकों में विलय करने का एलान किया था. केनरा बैंक के अलावा देना बैंक, विजया बैंक, कॉर्पोपेशन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स इलाहाबाद बैंक का भी विलय हो चूका है. इस 1 अप्रैल 2021 से इन बैंकों का IFSC और MICR कोड अपडेट होना शुरू हुआ है.
खाताधारकों की जेब पर पड़ेगा असर
1 जुलाई से देश के 2 बड़े बैंक अपने चार्चेज को बढ़ा रहे हैं. ये बैंक हैं- SBI, एक्सिस बैंक. SBI में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाते के लिए 1 जुलाई से न्यू सर्विस चार्ज लागू होंगे. चेकबुक के इस्तेमाल और एटीएम से कैश निकासी पर भी नए चार्ज लागू होंगे.
एसबीआई ATM से BSBD खाते से महीने में 4 बार कैश फ्री में निकाला जा सकेगा. इसके बाद एसबीआई कुछ चार्ज लेगा. प्रत्येक कैश निकासी पर 15 रुपये और जीएसटी चार्ज देना होगा. SBI एटीएम के अलावा, दूसरे बैंकों के ATM से निकासी पर भी इतना ही चार्ज लागू होगा.
एक्सिस बैंक में ये बदलाव
- SMS अलर्ट के लिए 1 जुलाई 2021 से फीस बढ़ जाएगी.
- अभी कुछ ही सर्विसेज अलर्ट के लिए एसएमएस फीस 5 रुपये प्रतिमाह है.
- 1 जुलाई 2021 से ग्राहकों प्रति एसएमएस 25 पैसे का भुगतान करना होगा.
- SMS अलर्ट फीस ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये प्रतिमाह रहेगी.
- बैंक की ओर से भेजे जाने वाले मैसेज और OTP अलर्ट पर कोई चार्ज लागू नहीं होगा.
Source link