नई दिल्ली: कोविड के कारण आईपीएल के इस सीजन को बीच में ही किंसिल कर दिया गया था. BCCI की बैठक में फैसला किया गया है कि IPL 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर में होगा है.
19 सितंबर से शुरू होगा IPL
ANI न्यूज़ के अनुसार, 19 सितंबर 2021 से आईपीएल का फिर से आगाज होने वाला है और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. बता दे कि 19 दिसम्बर के दिन दशहरा भी है. BCCI के एक अधिकारी ने ANI को बताया कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच बैठक के बाद लगता है कि IPL-14 के बचे मैच शारजाह, दुबई और अबु धाबी में अच्छी तरह आयोजित हो जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि, “UAE बोर्ड से 25 दिन के समय की मांग थी BCCI की, इन बाकी बचे मैचों के लिए, जिस पर बात बन चुकी है.”
आईपीएल-14 के बचे मैचों में क्या विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे, इस पर BCCI अधिकारी ने कहा कि दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत चल रही है और BCCI को पूरी उम्मीद है कि अधिकतर विदेशी खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकेंगे.
IPL-13 UAE में हो चुका है
पिछले साल के आईपीएल-13 की भी UAE सफलतापूर्वक मेजबानी कर चूका है. उनके तीन प्रमुख स्टेडियम हैं: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम. इन सभी स्टेडियम आपस में ज्यादा दूर भी नहीं है. IPL-14 के टलने तक दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान, चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे और आरसीबी तीसरे स्थान पर है.
भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड से सीधे UAE पहुंचेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. इंडिया टीम को इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज होनी बाकी है. भारतीय टीम ये अपना दौरा 14 सितंबर को खत्म करेगी. ये दौरा खत्म करके टीम सीधे UAE पहुंचेगी.
मैच Details
19 सितम्बर 2021 मैच 30 चेन्नई vs मुंबई
20 सितम्बर 2021 मैच 31 कोलकाता vs बैंगलोर
21 सितम्बर 2021 मैच 32 पंजाब vs राजस्थान
22 सितम्बर 2021 मैच 33 दिल्ली vs हैदराबाद
23 सितम्बर 2021 मैच 34 मुंबई vs कोलकाता
24 सितम्बर 2021 मैच 35 बैंगलोर vs चेन्नई
25 सितम्बर 2021 मैच 36 दिल्ली vs राजस्थान
25 सितम्बर 2021 मैच 37 हैदराबाद vs पंजाब
26 सितम्बर 2021 मैच 38 चेन्नई vs कोलकाता
26 सितम्बर 2021 मैच 39 बैंगलोर vs मुंबई
27 सितम्बर 2021 मैच 40 हैदराबाद vs राजस्थान
28 सितम्बर 2021 मैच 41 कोलकाता vs दिल्ली
28 सितम्बर 2021 मैच 42 मुंबई vs पंजाब
29 सितम्बर 2021 मैच 43 राजस्थान vs बैंगलोर
30 सितम्बर 2021 मैच 44 हैदराबाद vs चेन्नई
1 अक्टूबर 2021 मैच 45 कोलकाता vs पंजाब
2 अक्टूबर 2021 मैच 46 मुंबई vs दिल्ली
2 अक्टूबर 2021 मैच 47 राजस्थान vs चेन्नई
3 अक्टूबर 2021 मैच 48 बैंगलोर vs पंजाब
3 अक्टूबर 2021 मैच 49 कोलकाता vs हैदराबाद