Delhi: देश में कोरोना महामारी में O2 की भारी किल्लत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ा फैसला लिया है. पीएम ने PM Cares Fund से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदेगी. इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों पर 500 ऑक्सीजन प्लांट लगवाएगी.
हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
PMO ने एक बयान जारी करके कहा कि O2 कंसंट्रेटर और पीएसए प्लांट्स से राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति तेज होगी. PM नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों को जल्द से जल्द खरीदा जाए. इससे पहले सरकार PM Cares Fund से ऐसे ही 713 पीएसए प्लांट्स की स्थापना को मंजूरी दे चुकी है.
इन 500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांटों की स्थापना Defense Research and Development Organization- DRDO और Council of Scientific and Industrial Research- CSIR द्वारा विकसित टेक्नोलॉजी और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर द्वारा की जाएगी.
Source link