DFCCIL Recruitment 2021: DFCCIL(डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) रेलवे ने जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के 1076 विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार DFCCIL(डीएफसीसीआईएल) की Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Imp date:
आवेदन स्टार्ट तारीख- 24-04-2021
आवेदन लास्ट तारीख- 23-04-2021
परीक्षा तारीख (अनुमान)- जून 2021
योग्यता शैक्षणिक
जूनियर Executive (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल,, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, ऑपरेशंस एंड बीडी) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th के अलावा Related ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए. Executive के पदों पर आवेदन के लिये उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा जूनियर Manager के पदों के लिये उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में Graduate होना चाहिए.
उम्र सीमा
जूनियर Manager के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 Year और अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 Year होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
शुल्क आवेदन
जूनियर Manager के पदों के लिए 1000, Executive के पदों के लिए 900 और जूनियर Executive के पदों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. SC, ST और दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है.
आवेदन यहाँ करे
सभी पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://dfccil.com पर जाना होगा.
Source link