चारधाम यात्रा 2021: डाक से तीर्थयात्रियों को भेजा जाएगा बाबा केदारनाथ का प्रसाद, श्रद्धालु के नाम से होगी पूजा

इस महामारी में बाबा केदारनाथ के भक्तों को डाक से प्रसाद भेजने की तैयारी हो चुकी है। केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ केंद्र ने 6 सालो में इस यात्रा पर आए 1.5 करोड़ के फोन नंबर एकत्रित किए हैं जिनसे प्रसाद भेजा जाएगा। और श्रद्धालुओं के नाम से पूजा-अर्चना भी की जाएगी।

प्रसाद के 1.5 लाख पैकेट तैयार

 

 

केदारनाथ ग्रोथ सेंटर ने जिले के 136 महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चौलाई के लड्डू के 1,39000 पैकेट, चौलाई पंजरी के 72000 पैकेट, धूप के 90000 पैकेट, बेलपत्र के 1,50000 पैकेट, शहद के 35000 पैकेट, बाबा केदार की समाधि की भस्म के 35 000 पैकेट तैयार किए हैं।

-मनुज गोयल, डीएम रुद्रप्रयाग

 

 

2014 से 2019 तक चारधाम यात्रा पर आए 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं के मोबाइल नंबर एकत्रित किए गए हैं। इन भक्तों से बाबा केदार के ऑनलाइन पूजा-अर्चना और प्रसाद के लिए संपर्क किया जाएगा। जो श्रद्धालु इच्छुक होगा वो बुकिंग करेंगे, प्रसाद उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए मिनी कॉल सेंटर बनाये जाने की योजना है।

-भास्कर पुरोहित, केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर, रुद्रप्रयाग

Source link

Tomar:
Leave a Comment
Related Post