प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सेलाकुई स्थित जेबीआईटी के छात्रों से संवाद

Facebook
Twitter
WhatsApp

सेलाकुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने जेबीआईटी (भगवान दास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के छात्रों के साथ से वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री टॉयकैथान 2021 ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाली टीमों से बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने छात्रों के बनाए गेमिंग प्रोजेक्टों के बारे में जाना और उनको अपने भी सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों को बताया कि इस टॉयकैथान का मुख्य उदेश्य 80% जो खिलोने और ऑनलाइन गेम हैं, वो विदेशी हैं। उनमें कही भी भारतीय संस्कृति की झलक नही दिखती और न संस्कारों से जुड़े हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे खिलौने और गेम बनाने होंगे, जो भारतीय संस्कृति की झलक दिखते हो। जिससे छोटा बच्चा भी खेल खेल में कुछ ज्ञान मिलता रहे. उन्होंने कहा की इससे आत्मनिर्भर भारत का सपना भी साकार होगा।

उन्होंने बताया कि आप लोगों को आश्चर्य होगा कि भारत में खिलौना मार्केट लगभग 1.5 अरब डॉलर का है। जिसमे से 80 % खिलौने विदेशों से ही आते है। यदि हम ये गेम व खिलौने यही बना लेते हैं, तो ये मातृभूमि की भी बहुत बड़ी सेवा होगी। इस टॉयकैथान के बारे में संस्थान के वाईस चेयरमैन संदीप ने बताया कि यह भगवान दास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर संस्थान के सेकेट्री रजत, निदेशक डॉ. अमित कुमार, डॉ. विशांत कुमार, मनोज चौधरी, दीपक अग्रवाल, डॉ. बी के सिंह, पुनीत गर्ग, पुनीत कुमार, किशोर भट्ट, वजाहत आदि मौजूद रहे।

Source link

Facebook
Twitter
WhatsApp
Previous articleजम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, परिसीमन के बाद चुनाव कराए जाने की तैयारी
Next articleछात्रों के सवालों का आज सोशल मीडिया पर जवाब देंगे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
RELATED ARTICLES

KVS में कक्षा 1 में दाखिले के लिए एक सीट पर 5 से ज्यादा दावेदार

उत्तराखंड में तेज रफ्तार में हो रहा टीकाकरण, तीसरे नंबर पर रहा दून

CBSE ने लॉन्च किया रिजल्ट टैबुलेशन Portal, स्कूलों का 12वीं का रिजल्ट तैयार करने में करेगा मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, परिसीमन के बाद चुनाव कराए जाने की तैयारी

क्‍या राखी सावंत ने सच में बता दिया कौन है ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ के विनर का नाम ?

Aaj24x7 News
%d bloggers like this: