Lucknow: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कंट्रोल करने के लिए कुछ समय तक बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी. अभी प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के लिये 15 मई व बेसिक शिक्षा के लिए 20 मई तक पढ़ाई बंद कर रखी है.
July में भी होगी ऑनलाइन पढ़ाई?
July में फिर से क्लासेस शुरू करने की बात कही जा रही है. लेकिन कोरोना की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए ये सब सम्भव नहीं लग रहा है. इस बीच बोर्ड ने परीक्षाओं पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. अभी पिछले आदेश के अनुसार 20 मई तक 10 और 10+2 की परीक्षाएं स्थगित हैं.
यूपी में कोरोना
उत्तर प्रदेश में Corona का कहर लगातार जारी है. बीते दिन भी प्रदेश में कोरोना के 28 हजार 76 मामले आए. वहीं, कुल 372 लोगों को जान गवाई. गौरतलब है कि बीते दिनों में उत्तर प्रदेश में कुल 4 करोड़ 25 लाख 649 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 41 हजार 403 टेस्ट हुए.
राहत की खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में मरीजों की संख्या 30,000 के नीचे पहुंच गई. Friday को प्रदेश में 28 हजार 76 मामले आए. जबकि 33 हजार 117 लोग स्वस्थ होकर घर पर गये.
Source link