गोरखपुर उत्तर प्रदेश: अगर आपके पास मास्टर्स डिग्री 55% के साथ/पीएचडी धारक की हैं. तो गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का मौका है. लगभग 117 पदों के लिए भर्ती हो रही है.
कौन कर सकता है आवेदन?
प्रोफेसर की पोस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी व Teaching का 10 साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं एसोशिएट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए पीएचडी व मास्टर डिग्री में कम से 55% अंक के साथ 8 साल का अनुभव. असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए सिर्फ 55 % अंकों के साथ मास्टर डिग्री व UGC Net या SET/SLET परीक्षा पास होना चाहिए.
How To Apply
उम्मीदवार वेबसाइट: ddugu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है व साथ में पार्ट 2 फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. दोनों फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे लिखे पते पर भेजना होगा.
“असिस्टेंट रजिस्ट्रार,
एडमिन बिल्डिंग, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी,
गोरखपुर-273009, उत्तर प्रदेश”
Imp Date
बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने की Last Date 7 जून 2021 है.
फॉर्म व डॉक्यूमेंट को भेजने की Last Date 10 जून 2021 है.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1500 रुपये जमा करना होगा.
पदों का विवरण
प्रोफेसर: 23 पद
एसोशिएट प्रोफेसर: 50 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 44 पद
Source link