दिल्ली: सरकार अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन से सिंगल डोज कोविड वैक्सीन को लेकर बातचीत कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ वीके पाल ने यह जानकारी दी.
नीति आयोग के डॉ पॉल ने बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन को बाहर बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के प्लान के अनुसार इस वैक्सीन का उत्पादन हैदराबाद के बायो ई कंपनी में भी किया जाएगा.
बता दें कि फिलहाल देश में 4 कोविड वैक्सीन के इमेरजेंसी इस्तेमाल की इजाज़त मिली है, जिनमें कोवैक्सीन, कोविशील्ड, मॉडर्ना, और स्पूतनिक वी की वैक्सीन शामिल है.
एक्सपर्ट कमेटी कर रही मूल्यांकन
वीके पॉल ने जानकारी दी कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D की एप्लीकेशन अभी डीसीजीआई के पास है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर मूल्यांकन की प्रक्रिया की जा रही है, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी द्वारा. हम पॉजिटिव प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं. ये एक ये खास तकनीक है, ये गर्व का पल होगा.
डॉ ने कहा कि अगर ये वैक्सीन सभी मूल्यांकन की प्रक्रिया को पार कर लेती है तो हमारे वैक्सीन अभियान में बहुत तेज गति और उर्जा आएगी. इस वैक्सीन की कीमत अभी कंपनी द्वारा नही बताई गई है.
याद दिलाते चले कि ये वैक्सीन 3 डोज वाली होगी. कंपनी ने दावा किया कि ये वैक्सीन वयस्कों के साथ 12-18 साल के बच्चों को भी दी जा सकती है. कंपनी ने करीब 28,000 लोगों पर ट्रायल पूरा करने के बाद इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी को लेकर DCGI को आवेदन दिया है.
Source link