भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki एक बार फिर नंबर वन का खिताब हासिल कर लिया है. कंपनी मारुति सुजुकी की Wagon R देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. पिछले महीने Hyundai की Creta पहले नंबर पर थी, वहीं वैनग आर ने क्रेटा को पीछे छोड़ कर ये मुकाम हासिल किया है. क्रेटा ने ही मारुति से नंबर एक का खिताब छीना था फिर से मारुति सुजुकी ने एक बार अपनी बादशाहत दिखाई है.
इतनी यूनिट्स की हुई सेल
मारुति सुजुकी Wagon R ने जून 2021 में देश में 19 हजार 447 कारो को सेल किया है. खास बात ये है कि Wagon R ने मारुति की बेस्ट सेलिंग कार Swift को भी पीछे छोड़ दिया है. स्विफ्ट ने पिछले महीने 17 हजार 727 कारे सेल की थी.
जून में मारुति ने की इतनी बिक्री
जून में मारुति सुजुकी ने कुल 1,47,388 कारे बेचीं. मई में 57,228 कारो की सेल की थी. पिछले महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 8 कारे मारुति की ही रहीं. इसके अलावा Grand i10 Nios और Hynudai Creta भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहीं.
हुंडई की क्रेटा को छोड़ा धकेला
ये बता दें कि Hyundai Creta ने Maruti Suzuki को नंबर एक से हटा दिया था. वहीं अब Maruti Suzuki ने एक बार फिर वापसी करके नंबर वन बन गई है.
Source link