देश के पहले 5G स्मार्टफोन (iQOO 3) की कीमत कंपनी ने घटा दी. ये फोन पहले 38,990 रुपये में बाजार में उतारा गया था, वहीं अब कंपनी ने इसकी कीमत में 50% तक की कटौती की है. iQOO 3 के इस फोन पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं इस फोन की फीचर्स.
कीमत इतनी होगी
कंपनी ने जानकारी दी कि अब iQOO 3 स्मार्टफोन के 8 GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17,495 रुपये, जबकि इसके 8 GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,995. और 12 GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 22,495 रुपये में खरीद सकते है, जो कि 5G सपोर्ट करता है.
स्पेसिफिकेशंस
iQOO 3 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का E3 सुपर अमोलेड डिस्प्ले, जोकि HDR 10+ स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा.
कैमरा
iQOO 3 स्मार्टफोन फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा + 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा+ 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया हैं. वहीं सेल्फी के लिए फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
पावर और कनेक्टिविटी
ये फोन 4440 mAh की बैटरी है जो 55W फास्ट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और ये फोन 4G,5G, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-C, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है.
Realme x50 pro से है मुकाबला
Realme x50 pro को मुकाबला देने के लिए ये iQOO 3 फोन आया है. कीमत की बात करें तो realme x50 pro के 6GB+128GB की कीमत 39,999 रुपये, जबकि iQOO 3 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है. टॉप मॉडल फोन 12GB+256GB की कीमत 47,999 रुपये दी गई है. कीमत के मामले में iQOO 3 एकसस्ता 5G स्मार्टफोन साबित होगा है.
Source link