Hariyali Teej 2021 Date: पंचांग के मुताबिक, हरियाली तीज का व्रत हर वर्ष सावन माह के तृतीया तिथि को रखा जाता है. हरियाली तीज का 11 अगस्त यानि आज है. यह व्रत बहुत ही कठोर माना जाता है क्योंकि महिलायें इस दिन निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. इसमे में अपने लिए अखंड सौभाग्यवती तथा संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लेती हैं.
हरियाली तीज को क्या करें?
- इस दिन पहनी गई हरे रंग की चूड़ियों पति की सेहत, लंबी उम्र, और खुशी का प्रतीक मानी जाती है.
- हरियाली तीज में माता-पिता मिठाई, फलम 16 श्रृंगार का सामान, साड़ी, आदि अपनी शादी सुधा बेटी को भेजते हैं.
- व्रत पूजा के दिन व्रत कथा को सुनने पर ही इस व्रत को पूरा माना जाता है.
- इस दिन माता पार्वती के गीत और कथाओं को गाना, सुनना और पढ़ना चाहिए. इससे माता प्रसन्न होती है.
हरियाली तीज व्रत में ये न करें
- हरियाली तीज के दिन न तो किसी का अपमान करें, और ना क्रोध कारें.
- व्रत रखने वाली महिला को इस दिन लड़ाई-झगड़े से बचें और मन में किसी तरह का नकारात्मक विचार न आने दें.
- इस दिन अपने पति से झूठ ना बोलें, कोई बात भी ना छुपायें.
- हरियाली तीज में सफेद-काले कपड़े न पहनें. इससे अशुभ माना जाता है.
- हरियाली तीज के दिन कुछ भी खाये नहीं, ऐसा करने से व्रत का फल पूरा नहीं मिलता है.
Source link