प्रदेश के स्वास्थ्य प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी कि प्रदेश को सात नए ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में इस समय 8 ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं
बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि Covid(कोविड) टीके को जल्द से जल्द प्रदेशवासियों को लगाया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। और इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि ऑक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो।
मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए मास्क पहनने व सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना ही होगा। प्रदेश की सीमा पर और सख्त होने की जरूरत है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी कोरोना पर अपने कुछ सुझाव दिए।
Source link