मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड महामारी के बीच आगामी चारधाम यात्रा को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारों धाम के कपाट तय समय पर ही खुलेंगे। लेकिन धामों में केवल पुजारी और पुरोहित ही पूजा अर्चना करेंगे।
आज उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में चारधाम यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है.
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 108 मरीजों की मौत, 6 हजार 54 नए संक्रमित मिले.
इस दिन से फ़िर शुरू होगी चारधाम यात्रा
केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे खोले जाएंगे। भगवान बद्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई को खोल दिए जाएंगे। श्री गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री रावत ने चारधाम यात्रा व्यवस्था के तहत पैदल मार्ग पर अस्थायी मूत्रालयों, शौचालयों व सफाई, मरम्मत कार्य संबंधी कार्य के लिए 1 करोड़ 4 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए थे. बीते सालों में चारधाम यात्रा के दौरान होटल ढाबों को सजाने संवारने का कार्य चलता था.
Source link