कुछ मत्री लॉकडाउन के प्क्ष में
प्रदेश(उत्तराखंड) में कोरोना के रूप को देखते हुए अब कुछ मंत्रियों ने लॉकडाउन पर जोर देना शुरू कर दिया है। आयुष व वन मंत्री हरक सिंह खुलकर इसकी पैरवी कर रहे हैं। ऐसे में आज मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार Lockdown पर फैसला किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन पर फैसला नहीं हुआ तो सरकार कोरोना कर्फ्यू को ओर स्थानों पर लागू करने पर विचार कर सकती है, जिससे कोविड चेन को तोडडा जा सके।
अभी तक सरकार ने सभी स्कूल/कॉलेज बंद, व दिन में दो बजे तक बाजार खोलने जैसे ही उपाय अपनाए हैं। देहरादून और प्रदेश के अन्य शहरों में फ्लोटिंग जनसंख्या के अधिक होने से मुख्यमंत्री की ओर से सख्त से सख्त रुख अपनाए जाने की बात की जा रही है।
“उत्तराखंड राज्य में स्थिति लगातार खराब हो रही है, अब हमे लॉकडाउन पर विचार करना जरूरी विकल्प लग रहा है। अन्य मंत्रियों से भी मेने बात की है वे भी अपनी सहमति जता चुके है। देहरादून के अस्पतालों में जगह तक नहीं मिल पा रही है। हम सोमवार को बैठक में लॉकडाउन पर विचार कर सकते है” –हरक सिंह, मंत्री
Source link