देहरादून Covid का हॉटस्पॉट बना हुआ है। लगातार बढ़ रहे संक्रमितों के संख्या व मौत के कारण देहरादून देश के Top-10 जिलों में शामिल हो गया है। इस सूची में गुरुग्राम(हरियाणा) 1 और कोलकाता 6 स्थान पर है।
देहरादून में Covid-19 को नियंत्रण और जरूरत मंद को उपचार के लिये सरकारी दावों की हवा निकल रही है। पिछले 3 दिनों में 250 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इस दौरान करीब 10,000 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में रिकॉर्ड 9 हजार 642 नए संक्रमित मिले, 137 की मौत, एक्टिव केस 67 हजार पार
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहरादून में कोरोना की भयानक तस्वीर पेश हुई हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 5-7 मई में 72 घंटों के दौरान 9 हजार 882 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला। इस देखे तो जिले में हर घंटे औसतन 137 लोग Covid-19 का शिकार हुए हैं। इसी दौरान कुल 262 लोगों ने दम तोडा है।
दून पर अन्य जिलों का भी भार
देहरादून पर नजदीकी राज्यों व प्रदेश के दूसरे जिलों का भी काफी दबाव है। पहाड़ी जिलों से ज्यादातर गंभीर मरीजों को देहरादून ही रेफर किया जा रहा है। इसके अलावा UP व हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों से भी लोग उपचार के लिए दून ही आ रहे हैं। इसी कारण से यहां संक्रमितों और मृतकों की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।
देहरादून में पिछले 3 दिन में मौत और संक्रमण
7 मई – 83 मौत 3 हजार 979 संक्रमित
6 मई – 106 मौत 3 हजार 123 संक्रमित
5 मई – 73 मौत 2 हजार 771 संक्रमित
आशीष कुमार DM देहरादुन
“Covid-19 से बचाव के लिये मरीजों को हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। देहरादून में बड़ी संख्या में बाहरी मरीज आ रहे हैं। पहाड़ से आये गंभीर मरीजो को बचाना मुश्किल हो रहा है। हमने प्राइवेट लैब को भी सभी जांच की डिटेल 48 घंटे में पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके कारण आंकड़ों में तेजी दिखाई दे रही है।”
Source link