नरेंद्र मोदी ने नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी की लॉन्च, स्क्रैप सर्टिफिकेट से पाए फायदे अनेक

नई गाड़ी पर अच्छा डिस्काउंट पाने के लिए आने वाले समय में पुरानी गाड़ी एक बड़ा फायदा करा सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी ने आज नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का शुभारम्भ किया. जिसके द्वारा पुरानी गाड़ी का स्क्रैप सर्टिफिकेट दिखाने पर नई गाड़ी पर डिस्काउंट और रोड टैक्स में छूट भी मिल सकती है.

गुजरात के एक शिखर सम्मेलन को संबोधित करके पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी को लॉन्च किया है. नए व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के में पूरे देश के वाहनों को तय समय पर फिटनेस टेस्ट करवाना पड़ेगा.

प्राइवेट व्हीकल्स को 20 वर्ष और कमर्शियल व्हीकल्स को 15 वर्ष के बाद फिटनेस टेस्ट कराना पड़ेगा. पुरानी गाड़ियों की ऑटोमेटेड सेंटर्स में फिटनेस टेस्ट किया जाएगा और वही उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इस मौके पर तीन C का मंत्र भी पीएम ने दिया. ये हैं Congestion Free, Clean, और Convenient Mobility.

स्क्रैप नीति की बड़ी भूमिका

देश में सड़कों से अनुपयुक्त वाहनों को हटाने और उनके आधुनिकीकरण में ये स्क्रैप नीति अहम भूमिका निभाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत 21वीं सदी में स्वच्छ, भीड़-भाड़ मुक्त और सुविधाजनक सफर का अपना लक्ष्य प्राप्त करेगा. वहीं इस पॉलिसी से हजारों लोगो को नौकरियां मिलेगी और 10 हजार करोड़ से अधिक का नया निवेश आएगा.

इस स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत
1. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने पर उसे फिटनेस सेंटर ले जाना होगा.
2. प्राइवेट गाडियों को 20 वर्ष और कमर्शियल गाड़ियों को 15 वर्ष की समय सीमा है.
3. फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर गाड़ी की लाइफ खत्म मानी जायेगी.
4. गाड़ी के रीरजिस्ट्रेशन के बजाएं स्क्रैपिंग के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा.
5. देश भर में आटोमेटेड फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे.

Source link

Tomar:
Leave a Comment
Related Post