Haridwar(हरिद्वार) में Covid-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 10 मई तक Covid कर्फ्यू लागू है। पुलिस शहर में बेवजह घूमने वालों और चोरी छिपे दुकानें खोलने वालों का चालान कर रही है, लेकिन हर की पैड़ी क्षेत्र में कोविड (Covid) प्रोटोकाल की अनदेखी हो रही है।
HarKi Padi एवं आसपास के घाटों पर अस्थि विसर्जन करने वालों की काफी भीड़ है। पूरे देश से लोग अपनों की अस्थियां लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें कई लोग सोशल Distance का पालन तो दूर मास्क भी नहीं पहन रहे हैं।
बता दे कि उत्तराखंड में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 9 हजार 642 नए संक्रमित मिले, 137 की मौत हुई है.
Haridwar महाकुंभ के बाद से हरिद्वार में कोविड (Covid) ने रफ्तार पकड़ी है। 26 अप्रैल से जिले में कोविड (Covid) कर्फ्यू लागू है। अब 10 मई तक पूरे हरिद्वार में कर्फ्यू लागू है।
कोविड (Covid) की दहशत से श्रद्धालु स्नान के लिए नहीं आ रहे हैं, लेकिन अस्थि विसर्जन करने वालों की भीड़ है। इनमें Covid और नॉन कोविड से मरने वालों की अस्थियां शामिल हैं।
Source link