विशाखापट्टनम: PM Narendra Modi पर निशाना लगाने के चक्कर में झारखंड के CM हेमंत सोरेन खुद निशाना बन गए. आंध्र प्रदेश के CM YS Jagan Mohan Reddy ने उनकी आलोचना की है. रेड्डी ने शब्दों में न केवल सोरेन को बता दिया कि उन्होंने जो कहा, वह गलत था, इस मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करना चहिये.
हेमंत सोरेन ने यह कहा था
हेमंत सोरेन ने झारखंड में कोरोना पर PM Modi से टेलीफोन पर हुई बातचीत की थी. फ़िर एक ट्वीट में लिखा था कि, ‘आज प्रधानमंत्री जी से फोन पर बात हुई. PM ने केवल अपने मन की बात की. बेहतर होता कि वो काम की बात सुनते’. इस बयान के लिए सोरेन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था.
सम्मान के साथ दागा तीर
जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘प्रिय हेमंत सोरेन जी मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस स्तर की राजनीति से हमारा देश कमजोर ही होगा, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं’. CM रेड्डी ने लिखा कि कोरोना के खिलाफ यह समय किसी पर ऊंगली उठाने का नहीं बल्कि PM मोदी के हाथ मजबूत करने का है.
हेमंत सोरेन की हर तरफ आलोचना
झारखंड के CM सोरेन आलोचना हो रही है, चारो ओर. झारखंड के पूर्व CM अर्जुन मुंडा ने सोरेन पर कहा, ‘मोदी जी ने तो आपको फोन किया कि Corona से कैसे लड़ा जाए. आपने आभार के बजाय उनकी आलोचना की. आपने CM पद की गरिमा गिरा दी’. असम BJP के नेता हिमंत सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन का ट्वीट शिष्टाचार के खिलाफ व लोगों की परेशानियों का मजाक उड़ाने जैसा है, क्योंकि PM मोदी ने हालचाल जानने के लिए फोन किया था.
Source link