Graphic Era Hill University में सुनील ग्रोवर ने छात्रों को गुदगुदाया, कुछ मंत्र भी दिए

देहरादून: डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी के मशहूर किरदार से लोगों में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने शुक्रवार को ग्राफिक एरा विवि में छात्रों को जमकर हसाया। अपने हास्य संवादों और चुटीले अंदाज से उन्होंने छात्दरों और र्शकों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि सुनील ने छात्रों को करियर  और उनकी पढ़ाई को लेकर बातचीत करके सफलता के भी मंत्र दिए।

शुक्रवार को Graphic Era Hill University के केपी नौटियाल सभागार में हुए इस कार्यक्रम में सुनील ग्रोवर ने जमकर मस्ती की। बीच-बीच में वो गंभीर होकर भी छात्रों को मेहनत करने के टिप भी दिये। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष कमल घनशाला के साथ-साथ उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को जमकर गुदगुदाया।

एक छात्रा ने पूछा कि एक्टर बनने के लिए क्या मुंबई जाना आवश्यक है? उसके जवाव में सुनील बोले “मैं अपने 15 साल खराब कर चुका हूं। प्लेटफार्म पर कोई किसी का मोहताज नहीं है। आप अन्य शहरों से भी शुरू किया जा सकता हैं। हां मुंबई में फिल्में बनने के कारण कुछ ज्यादा मौके मिल जाते है।

डॉ. गुलाटी की आवाज पर बजी सीटियां
छात्रों के बीच में कॉमेडियन सुनील ने अपने प्रसिद्ध किरदार मशहूर गुलाटी की आवाज भी निकाली, इस आवाज को सुनकर सभागार में सीटियों गूंज उठी। छात्रों की मांग पर सुनील ने गुलाटी की मिमिक्री भी की थी।

Source link

Tomar:
Leave a Comment
Related Post