‘बुरे फसें राज्यपाल बाबू’ यू पी के पूर्व अजीज कुरैशी के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के विरुद्ध राज्य  सरकार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए राजद्रोह और धर्म के आधार पर बढ़काने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुरैशी के ऊपर भारतीय दंड विधान की धारा 153A, 153B, 124A, और 505 1B के तहत केस दर्ज किया गया है.

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने संडे को रामपुर जिले में एक केस  दर्ज कराया है. सक्सेना का आरोप है कि कुरैशी समाजवादी पार्टी के  नेता आजम खान के घर जाने के बाद  योगी सरकार की तुलना “शैतान, राक्षस और खून पीने वाले दरिन्दे” से की. बीजेपी नेता ने सभी सबूत पैन ड्राइव में डालकर पुलिस को दे दिए है.

कुरैशी कांग्रेस पार्टी  के एक वरिष्ठ सदस्य थे, जो 2014-15 में मिजोरम के राज्यपाल का कार्यभार भी सभाल चूके है. वे  कुछ समय के लिए यू पी के भी राजयपाल रहे हैं. पुलिस के कहा कि पूरे  मामले की जांच करके कानून के के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
Source link

Tomar:
Leave a Comment