दिल्ली: प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को बाल काटते वक्त महिला के बालों पर थूकना बहुत भारी पड़ने वाला है. वास्तव में जावेद हबीब का महिला के बालो पर थूकने का वीडियो इन्टरनेट पर वायरल हो गया था, जिसके बाद NCW [राष्ट्रीय महिला आयोग] ने इस मामले की जाँच की है.
महिला ने दर्ज की शिकायत
उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत शहर की रहने वाली पूजा गुप्ता ने मंसूरपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि, बाल काटते समय हबीब ने मेरे बालों पर थूका था. हेयर स्टाइलिस्ट पर महामारी रोग कानून, 1897 और भारतीय दंड संहिता की धारा 355 के तहत केस दर्ज किया गया है.
महिला आयोग का जावेद हबीब पर एक्शन
जावेद हबीब की ऐसी हरकत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर करवाई की मांग की है. इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब को एक नोटिस भी भेज दिया है.
जावेद हबीब ने मांगी माफी
बताते चले की मामले को ज्यादा बढ़ता देख जावेद हबीब ने मांगी माफी. एक वीडियो में कहा कि, “अगर मेरे शब्दों से लोगों को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं. माफ़ कर दो मुझे.”