हरियाणा: करनाल एसडीएम के वायरल वीडियो पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा. चौटाला बोले अधिकारी द्वारा किसानों के खिलाफ इन शब्दों का इस्तेमाल गलत है. दरअसल, करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का बयान वाला वीडियो वायरल है जिसमें वो पुलिसकर्मियों से प्रदर्शनकारी किसानों का ‘सिर फोड़ने’ का आदेश दे रहे हैं.
एसडीएम ने वीडियो वारयल होने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आयुष सिन्हा ने कहा कि कई जगहों पर किसान पथराव कर रहे थे. ब्रीफिंग के दौरान आवश्यकता अनुसार बल का प्रयोग करने की बात कही थी मैंने.
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिसकर्मी के लाठीचार्ज का बचाव करते हुए कहा हमे शांतिपूर्ण प्रदर्शन का भरोसा दिया गया था, लेकिन पुलिस पर पथर फेकें गये और राजमार्ग को भी रोका गया. शनिवार को बीजेपी की एक बैठक के विरोध में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों के एक समूह पर पुलिस ने लाठियां बरसायीं थी, जिससे कई लोग घायल हो गए थे.
बैठक के बाद करनाल में संवाददाताओं से बातचीत में खट्टर ने कहा कि किसानों ने सरकार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आश्वासन दिया था. सीएम बोले, ‘विरोध करना ही था, तो शांतिपूर्ण तरीके से ही करते. लेकिन वे अगर पुलिसकर्मी पर पथर फेकेंगे, रास्ता रोकेंगे तो पुलिस कानून-व्यवस्था पर तो कदम उठाएगी ही.’
Source link