नई दिल्ली: बॉलीवुड की दमदार और खुबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हर तरफ किसी ना किसी प्रकार सुर्खियों में रहती हैं. फिलहाल अभिनेत्री ने इजरायल के पूर्व PM Benjamin Netanyahu (बेंजामिन नेतन्याहू) से मिली थी, मुलाकात के दौरान उर्वशी ने बेंजामिन को भगवद् गीता भेंट की थी, इस गिफ्ट ने भारतीयों का दिल जीतकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वायल हो गई है. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में एक जज के रूप पर उर्वशी इजरायल गई हुई हैं.
मैं Hebrew सिखाउंगा और आप मुझे हिंदी सिखाइये
एक वीडियो में उर्वशी, बेंजामिन नेतन्याहू को हिंदी सिखाती दिखाई दे रही हैं. इस मजेदार वीडियो में बेंजामिन, उर्वशी से कहते हैं कि: ‘आप मुझे हिंदी सिखाइये और मैं आपको Hebrew सिखाउंगा.
वे पूछते हैं कि अब बताओ “सब कुछ ठीक है. इसे हिंदी में हम कैसे कहते हैं?” अब उर्वशी की बारी आती हैं- “सब बढ़िया, सब शानदार.” अब नेतन्याहू दोहराते हैं- “सब बढ़िया, सब शानदार” बेंजामिन की इतनी हिंदी कहते हैं कि उर्वशी हैरान होकर ताली बजाने लगती हैं.
बेंजामिन-उर्वशी के इस वीडियो की चारो ओर चर्चा है. उर्वशी के भगवद् गीता भेट करने पर भी फैन उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
Source link