टीकाकरण: देश में सोमवार को 88.13 लाख से अधिक वैक्सीन डोज देने के बाद ये एक दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश की 46% नौजवान आबादी को कोविड टीके की पहली खुराक और 13% आबादी को दोनों खुराक दी जा चुकी है.
भारत में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 88 लाख 13,919 वैक्सीन की डोज दी गई. इसके साथ ही भारत में 55,47,30,609 लोगो को टीका दियाजा चूका है, जिसमें से 43 करोड़ 11,94,809 लोगों को पहली खुराक और 12 करोड़ 35,35,800 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.
टीकाकरण के आकडे
- 1 करोड़ 3 लाख 50 हजार 941 हेल्थकेयर वर्करों को फर्स्ट डोज और 81 लाख 20 हजार 754 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो खुराक दी जा चुकी है.
- 18 से 44 आयु में 20 करोड़ 20 लाख 24 हजार 963 लोगों पहली डोज मिल चुकी और 1 करोड़ 61 लाख 2 हजार 484 लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है.
- 45 से 59 आयु वर्ग में 11 करोड़ 87,86,699 व्यक्तियों को फर्स्ट डोज और 4 करोड़ 64,06,915 लोगो को दोनो डोज दी गई है.
- 60 साल से अधिक उम्र के 8 करोड़ 17 लाख 46 हजार 204 लोगों को पहली और 4 करोड़ 6,60,707 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है.
Source link