नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टरों के बीच मूवी की टक्कर तो हम अक्सर देखते रहते है. कोई छोटा एक्टर अपनी फिल्म को रिलीज़ डेट किसी भी बड़े एक्टर की फिल्म की रिलीज़ डेट के आसपास भी नही रखना चाहता, क्योकि उसे अपनी मूवी के फ्लॉप होने का डर लगा रहता है. बड़े पर्दे के इन बॉलीवुड एक्टरो का ये कॉम्पीटिशन अब छोटे पर्दे पर भी देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे है, महानायक अमिताब बच्चन (Amitaab Bachchan) के शो “KBC” (कौन बनेगा करोड़पति) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के “The Big Picture”(दि बिग पिक्चर).
दोनों शो में समानता
बॉलीवुड के बिग बी के शो “KBC” को तो सभी जानते ही है. अब एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी अपना शो ‘The Big Picture’ लेकर टीवी पर डेब्यू कर चुके है. इस शो में भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) की तरह आम जनता पूछे गये सवालों का जवाब देकर पैसे जीत सकती है.
Color और Sony चैनल में टक्कर
बताते चले की कुछ दिनों पहले ही Color चैनल ने “दि बिग पिक्चर” (The Big Picture) शो को शुरू किया था. वास्तव में कोई भी टीवी का शो सोनी चैनल (Sony Channel) के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) को टक्कर की तो दूर की बात, उसके आस-पास भी नही पहुंच पाया. कलर चैनल (Color Channel) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Paadukaun) के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को ‘The Big Picture’ शो देकर टीवी पर उतारा है. ये तो देखने की बात है कि इसमें कलर चैनल (Color Channel) कितना कामयाब होने वाला है.
KBC से बादशाहत छिनना नही आसान
छोटे पर्दे पर KBC को महानायक अमिताब बच्चन (Amitaab Bachchan) के नाम से ही जाना जाता है, इस शो को टीवी पर टक्कर देना आसान नही है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने इस शो के द्वारा टीवी पर कितने कामयाब होंगे ये तो समय बताने वाला है, परन्तु अब तो ये शो KBC के आसपास भी नही दिख रहा है.